Army Agniveer Admit Card 2025: Army Agniveer भर्ती 2025 के लिए जो उम्मीदवार ऑनलाइन CEE (Common Entrance Exam) देने वाले हैं, उनके लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है। Indian Army की तरफ से अग्निवीर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें हर कैटेगरी की एग्जाम डेट, ड्यूरेशन और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख भी साफ-साफ दी गई है।
इस शेड्यूल के अनुसार Agniveer General Duty और Tradesmen (10वीं) की परीक्षा 30 जून 2025 से शुरू होकर 4 जुलाई 2025 तक चलेगी और इनका एग्जाम 60 मिनट का होगा। इन दोनों पोस्ट्स के लिए एडमिट कार्ड 16 जून 2025 को जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद Agniveer Tech, Agniveer Tradesmen (8वीं) और Women Military Police (GD) की परीक्षा 4 जुलाई से 7 जुलाई के बीच होगी, और इनका भी ड्यूरेशन 60 मिनट रखा गया है।
इसके अलावा जिन पदों पर परीक्षा थोड़ी लंबी होगी, उनमें Sol Tech (NA) की परीक्षा 8 जुलाई को है और ये 180 मिनट की होगी। Havildar Education (IT/Cyber, Info Ops, Linguist) के लिए भी 8 जुलाई को ही परीक्षा है और ये सबसे लंबी यानी 3 घंटे की होगी। इन दोनों कैटेगरी के एडमिट कार्ड 18 जून 2025 को जारी किए जाएंगे।
Sepoy Pharma, JCO RT (Pandit, Maulvi आदि), JCO Catering, और Havildar Svy Auto Carto जैसी पोस्ट्स की परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित होगी, जिनकी अवधि 120 मिनट रखी गई है। वहीं Agniveer Clerk/SKT और Clerk/SKT Typing Test की परीक्षा 10 जुलाई 2025 को होगी, जिसमें मुख्य परीक्षा 60 मिनट की और टाइपिंग टेस्ट 40 मिनट का होगा।
PDF में यह भी लिखा है कि सभी उम्मीदवारों की परीक्षा की सटीक डेट और टाइम उनकी एडमिट कार्ड पर मेंशन की जाएगी। यानी भले ही पोस्ट के अनुसार एग्जाम डेट दी गई है, लेकिन आपका एक्ज़ैक्ट टाइम और शिफ्ट सिर्फ एडमिट कार्ड में लिखा होगा। इसलिए हर कैंडिडेट को यह सलाह दी जाती है कि वो जैसे ही उसकी कैटेगरी के लिए एडमिट कार्ड जारी हो, तुरंत जाकर डाउनलोड कर ले और उसमें दी गई पूरी जानकारी ध्यान से पढ़े।
Agniveer भर्ती परीक्षा 2025 में इस बार ट्रेडवाइज बहुत स्पष्ट और अलग-अलग तारीखें दी गई हैं, जिससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी और यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी।

आर्मी अग्निवीर व अन्य पदों के लिए ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड लिंक- यहाँ क्लिक करें (16 जून 2025 से जारी)