Join WhatsApp Channel

CTET July 2025 Notification कब आएगा? टीचर बनने का सुनहरा मौका, जानिए योग्यता फीस और पैटर्न

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

CTET July 2025 का नोटिफिकेशन जल्द ही आने वाला है और खबरों के अनुसार इसे जून 2025 के तीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है। जो भी अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए ये एक जरूरी परीक्षा होती है क्योंकि CTET पास करना केंद्र सरकार, KVS, NVS, DSSSB, आर्मी स्कूल और कई प्राइवेट स्कूलों में टीचर की नौकरी के लिए अनिवार्य है। CTET यानी Central Teacher Eligibility Test हर साल दो बार होता है — एक दिसम्बर और दूसरा जुलाई में।

इस बार के जुलाई सत्र की परीक्षा जुलाई के आखिरी हफ्ते या अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जैसे ही नोटिफिकेशन आएगा, आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू होगी और उम्मीदवार ctet.nic.in वेबसाइट से फॉर्म भर सकेंगे।

CTET में दो पेपर होते हैं। Paper-1 उन अभ्यर्थियों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं और Paper-2 उन अभ्यर्थियों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। दोनों पेपर के लिए अलग-अलग योग्यता और शुल्क निर्धारित होता है।

योग्यता की बात करें तो Paper-1 के लिए अभ्यर्थी को 10+2 पास होना चाहिए और साथ ही D.Ed या D.El.Ed जैसी शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता होनी चाहिए। Paper-2 के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए और साथ ही B.Ed या समकक्ष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पास किया होना चाहिए।

Application Fee की बात करें तो एक पेपर के लिए General/OBC/EWS कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ₹1000 फीस देनी होती है और दोनों पेपर के लिए ₹1200। वहीं SC/ST/PwBD कैटेगरी के लिए एक पेपर की फीस ₹500 और दोनों पेपर के लिए ₹600 होती है। यह फीस ऑनलाइन मोड से ही जमा करनी होती है।

Exam Pattern के अनुसार CTET परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और हर सवाल 1 अंक का होता है। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। Paper-1 में Child Development and Pedagogy, Language I, Language II, Mathematics और Environmental Studies जैसे विषय होते हैं। वहीं Paper-2 में Child Development and Pedagogy, Language I, Language II और Maths & Science या Social Studies (विकल्प के अनुसार) होते हैं। प्रत्येक पेपर की अवधि 2.5 घंटे यानी 150 मिनट होती है।

CTET पास करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 60% यानी 90 अंक लाने होते हैं, जबकि SC/ST/PwBD अभ्यर्थियों को 55% यानी 82.5 अंक तक छूट मिलती है। परीक्षा पास करने के बाद CTET सर्टिफिकेट की वैधता लाइफटाइम के लिए होती है और इसे विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में शिक्षक की भर्ती में मान्यता प्राप्त होती है।

CTET July 2025 के लिए आवेदन और परीक्षा तिथि की पुष्टि जैसे ही CBSE द्वारा होती है, तुरंत यहाँ पर अपडेट कर दिया जाएगा। CTET नोटिफिकेशन जारी होने की सूचना पाने के लिए आप हमारे WhatsApp व टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।

CTET Official Website- यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment