हरियाणा में ग्रुप C भर्ती और पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जो युवा सीईटी पास करके सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं, उनके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश दिए हैं कि ग्रुप C की भर्तियों के लिए जल्द से जल्द नई प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि युवाओं को समय पर मौका मिल सके।
अब तक करीब 13 लाख से ज्यादा युवा ग्रुप C पदों के लिए सीईटी पास कर चुके हैं। लेकिन इस बार भी काफी युवाओं को सरलीकरण पोर्टल में दिक्कतें आईं, जिससे उन्हें सर्टिफिकेट नहीं बन पाए और मजबूरी में उन्हें अनारक्षित कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करना पड़ा। सोशल मीडिया पर हजारों युवाओं ने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई जाए। अब संभावना जताई जा रही है कि आवेदन पोर्टल दोबारा खोला जा सकता है।
दैनिक सवेरा की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 30 जून 2025 तक लगभग 10000 पदों के परिणाम घोषित कर सकता है। इनमें ग्रुप C के अलावा कॉमर्स ग्रुप और पिछड़ा वर्ग आयोग के तहत भरे जाने वाले पद भी शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों में आयोग ने करीब 1700 पदों का परिणाम घोषित किया है, जिनमें से लगभग 780 अभ्यर्थी बाहर कर दिए गए हैं, यानि कि दस्तावेज या पात्रता में कमी के कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द हुई है।
अब बात करें हरियाणा पुलिस भर्ती की — तो आयोग ने हरियाणा पुलिस सिपाही के 5600 पदों का पुराना विज्ञापन वापस ले लिया है। सरकार ने अब निर्देश दिया है कि ये सभी पद नए सीईटी के बाद नए विज्ञापन के तहत निकाले जाएंगे, ताकि सभी को बराबरी का मौका मिले। पहले इन पदों के लिए लिखित परीक्षा में केवल चार गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाता था, लेकिन अब सरकार ने नियम बदलते हुए ये संख्या दस गुना कर दी है, जिससे ज्यादा युवाओं को लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा हरियाणा पुलिस सेवा नियमों में भी संशोधन की तैयारी चल रही है, जिससे आने वाली भर्तियों को ज्यादा पारदर्शिता के साथ कराया जा सके। अगर गृह विभाग समय रहते तैयारी करता है, तो नई भर्ती जल्दी हो सकती है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब पूरा फोकस ये है कि जितने भी पुराने अटके हुए परिणाम हैं, वो 30 जून तक जारी कर दिए जाएं और नई भर्तियों का शेड्यूल तुरंत जारी किया जाए।