NEET UG 2025 का रिजल्ट को लेकर लाखों छात्रों को जिस घड़ी का इंतजार था, अब वो बहुत नजदीक आ चुकी है। इस साल नीट यूजी की परीक्षा चार मई को पूरे देशभर में आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने रिजल्ट से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि नीट यूजी 2025 का परिणाम 14 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। ये वही वेबसाइट है जहां से एडमिट कार्ड और आंसर की जारी की गई थी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वो अपने रोल नंबर और जन्मतिथि संभाल कर रखें ताकि जैसे ही रिजल्ट आए वो तुरंत अपना स्कोर चेक कर सकें।
NEET UG 2025 की फाइनल आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है जिसमें कुछ सवालों के मल्टीपल करेक्ट आंसर माने गए हैं। इस बार पेपर कोड 45, 46, 47 और 48 में से कुछ प्रश्नों में बदलाव करते हुए NTA ने ये स्पष्ट कर दिया था कि उन पर दिए गए अंक सभी संबंधित छात्रों को मिलेंगे। इसी फाइनल आंसर की के आधार पर अब रिजल्ट तैयार किया गया है। कुछ छात्रों की OMR शीट से संबंधित आपत्तियां भी सामने आई थीं लेकिन फिलहाल NTA ने रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं दिखाई है। हालांकि इस मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है लेकिन उससे रिजल्ट जारी करने पर कोई असर नहीं पड़ने की संभावना है।
रिजल्ट में छात्रों को उनके विषयवार नंबर, कुल अंक, परसेंटाइल और ऑल इंडिया रैंक दी जाएगी। इसके साथ ही क्वालिफाइंग स्टेटस भी दिया जाएगा जिससे ये तय होगा कि छात्र MBBS, BDS या अन्य मेडिकल कोर्सेज के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे या नहीं। रिजल्ट के बाद जल्द ही MCC द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी किया जाएगा जिसमें ऑल इंडिया कोटा और राज्य कोटा दोनों शामिल होंगे। बहुत से छात्र जो इस बार की कटऑफ को लेकर चिंतित हैं, उन्हें बता दें कि पेपर का स्तर इस बार थोड़ा संतुलित था और आंसर की के अनुसार स्कोर में बदलाव होने की संभावना है। इसलिए फाइनल रिजल्ट आने तक किसी भी अनुमान पर भरोसा न करें।
NEET UG 2025 का रिजल्ट सिर्फ NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्रों को किसी अन्य वेबसाइट या अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। रिजल्ट के तुरंत बाद ही रैंक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी वहीं से मिलेगी और उसी के आधार पर आगे की काउंसलिंग और कॉलेज एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी। तो अगर आपने इस साल NEET की परीक्षा दी है तो 14 जून को पूरे ध्यान से रिजल्ट जरूर चेक करें क्योंकि यहीं से आपका मेडिकल करियर आगे बढ़ेगा।